MP News: दरवाज़े पर 6 लोगों के नाम लिखकर युवक ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
The young man committed suicide by writing the names of 6 people on the wall of the house, know the whole story
Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने छह लोगों के नाम लिखकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक दोपहर से ही घर में बंद था। रात करीब आठ बजे जब युवक की मौसी घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई।
6 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
मामला बुधवारी बाजार का है। जहां अमित प्रजापति नाम के युवक ने 6 लोगों के नाम लिखकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवक की मौसी कमला बाई घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला था। उसने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर देखा तो अमित फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दरवाजे पर लिखा था आत्महत्या का कारण
सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह बचेल ने बताया कि युवक ने दरवाजे पर आत्महत्या का कारण लिखा था। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर के दरवाजे पर लिखा सुसाइड नोट
फोरेंसिक टीम आत्महत्या दरवाजे पर लिखे अक्षरों की जांच कर रही है। अमित ने अपने घर के दरवाजे पर सुसाइड नोट में लिखा, मैं अमित प्रजापति, मुझे इन लोगों ने मिलकर मारा हैं। दामोदर बैरागी, कृष्ण बैरागी, भूमि पप्पी बैरागी, आकाश इरपाचे, शिवकुमारी उर्फ सपना इरपाचे, ये लोग मेरी मौत का कारण हैं।
युवक नशे का आदी था
अमित प्रजापति अपने पिता और भाई से दूर बुधवारी बाजार में अकेले रहता था और नशे का आदी था। इसके अलावा वह पुताई का काम भी करता था। कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में उसके दोनों पैर टूट गए थे।