सीधी जिले से इस समय पर बड़ी खबर प्राप्त हो रही है जहां सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक शाला घमसान उत्तर टोला पतुलखी में मध्यान भोजन में छिपकली गिरने की वजह से तथा वही भोजन बच्चों के खाने की वजह से 25 से 30 की संख्या में बच्चे बीमार हो गए।
दोपहर 12 से 1के बीच बच्चों को दिया गया मध्यान भोजन: – स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा दूरभाष पर यह बताया गया है कि दोपहर 12 से 1 के बीच बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया तब किसी भी प्रकार का बच्चों के ऊपर कोई भी असर नहीं हुआ लेकिन जैसा ही 4-5 बजे के आसपास कुछ बच्चों की स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी तथा सिर दर्द व पेट दर्द जैसे लक्षण सामने आने लगे ऐसा धीरे-धीरे सभी बच्चों के साथ यही शिकायत होने लगी तो आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी गई जहां पर सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया जा रहा है।
https://prathamnyaynews.com/entertainment/4803/
नोट – समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया जा रहा है जल्द ही अगला अपडेट आप तक पहुंचेगा, तब तक आप बने रहें प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।
https://prathamnyaynews.com/entertainment/4800/