अमिलिया पुलिस ने अपृहत नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

0

सीधी। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव एवं अति. पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले जिला सीधी के कुशल निर्देशन व एसडीओपी  चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपृहता नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया ।

मामले का विवरण:- फरियादिया ग्राम बडागांव थाना अमिलिया जिला सीधी का दिनांक 04/08/22 को थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 16 वर्ष की 02/08/22 को घर से लउआ देवी मंदिर पूजा करने को जाना कहकर घर से निकली थी जो वापस नही आने पर आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी मे पता तलास के हर सम्भव प्रयाश करने के बाद भी पता नहीं चला जो रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अपराध धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित टीम गठित कर बहरी मयापुर तरफ रवाना किया गया जो लगातार प्रयाश व कड़ी मशक्कत के बाद मयापुर तिराहा से कल दिनांक 05/08/22 को शाम करीबन 5 बजे दस्तयाब हुई जिससे पूछताछ की गई जो मौसी के लड़की के घर ग्राम लउआ थाना बहरी जाना बतायी थी जिसे दस्तयाब कर सुपुर्दगी में उसके पिता को दिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि, केदार परौहा सउनि, लालमणि बंशल, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, म.आर. संतोषी सिंह की अहम भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.