आखिर क्यों? CM मोहन यादव ने कहा कि ‘रीवा वासियों की चारों उंगलियां घी में और सिर कढ़ाई में’ देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा दौरे पर आए थे जहां उन्होंने आभार यात्रा को संबोधित किया एवं अपने जन प्रतिनिधि से मिली उनके साथ मुलाकात की उन्होंने रीवा में कई शिलान्यास के लेकिन उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि रीवा वीडियो की चारों उंगलियां घी में है और सिर कढ़ाई में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मेरी आवासियों को ऐसा किस लिए कहा हम आपको बताएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा के दामाद है उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यही कहा था कि विवाह वीडियो चारों उंगलियां घी में है और सिर कढ़ाई में है ऐसा मुंह में इसलिए कहा उनका कहना था कि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी रीवा से हैं और मुख्यमंत्री भी रीवा के दामाद है।
दर्शन आभार यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा में कई कार्यो का शिलान्यास किया एवं अपने सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की उसे दौरान कम मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए रीवा व मध्य प्रदेश की तारीफ की एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी के बारे में बताया।
उसे दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंच से कहा कि रीवा वीडियो की चारों उंगली घी में है और सिर कढ़ाई में है उनके कहने का मतलब यह था की रीवा का बेटा उपमुख्यमंत्री है और रीवा का दामाद प्रदेश का मुख्यमंत्री है ऐसे में रीवा का दोहरा विकास होना तय है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
अपने रीवा की चारों उंगली घी में,सिर कढ़ाई में!मेरे साथ तो डबल है आपका उपमुख्यमंत्री भी अपने रीवा के और आपके दामाद मुख्यमंत्री भी रीवा के…. pic.twitter.com/Ehqwk99hvL
— THE POLITICAL ADDA (@P0LITICAL_ADDA) January 5, 2024