जैसे-जैसे आधुनिक युग आ रहा कैसे तैसे हर एक क्षेत्र में लोगों को सुविधा मिल रही हैं। और धीरे-धीरे लोग अपना सपना साकार कर रहे हैं हम आपको बताते चलें देश दुनिया में करोड़ों लोग हैं जो लोन पर अपनी जिंदगी निर्भर किए हुए हैं
और भी पढ़े,,,सिर्फ इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी पीएम मोदी ने किया ऐलान! जानिए पूरी अपडेट
अगर उनका कर्जदार सही मिल जाए तो उनकी जिंदगी सफल हो जाती है तो यह कुछ टिप्स और कुछ बेहतर उपाय आपके लिए हम इंटरनेट से जानकारी लेकर आए हैं इन जानकारी को फॉलो करने से पहले आप एक बार अपने नजदीकी बैंक सर्विस में पता जरूर कर लें
इसे भी पढ़े,,,मार्केट में आग लगाने आई शानदार Maruti Grand Vitara हैं कमाल के फीचर्स
पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन ओवरड्राफ्ट और ब्रिज लोन आदि के कर्ज शॉर्ट टर्म लोन की कैटेगरी में आते है. यह अनसिक्योर्ड लोन होता है और रिपेमेंट टेन्योर 6 महीने से लेकर एक साल ke लिए होता है. यह लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है. इसे लिए इसे 2 मिनट वाला लोन’ भी कहते हैं. इस लोन के कई जोखिम भी हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देंगे
उदर लोन की तुलना में शॉर्ट टर्म लोन बैंक ऊंची ब्याज पर देते हैं. यही कारण कि इस कर्ज लेने वाले व्यक्ति द्वारा डिफॉल्ट करने की संभावना भी अधिक है. ब्याज की जानकारी लिए बिना शॉर्ट टर्म लोन बहुत ही खतरनाक है.
शॉर्ट टर्म लोन में किस्तें अगर आप समय पर नहीं चुकाते हैं, बैंक बहुत ज्यादा पेनल्टी लगाता है. इससे इसे चुकाने में और ज्यादा दिक्कत आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में जरूरी कि आप लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसके नियम व शर्तें ध्यान से पढ़ लें. साथ ही देख लें कि क्या आपके पास समय से पहले लोन चुकाने के विकल्प हैं.
शॉर्ट टर्म लोन का टेन्योर कम होता है. इसलिए इसे चुकाने के लिए हर महीने ज्यादा EMI चुकानी होती है. मोटी EMI आमतौर पर बहुत से लोगों का बजट बिगाड़ती है. इससे लोग लोन डिफॉल्ट कर जाते हैं और उन्हें पेनल्टी चुकानी पड़ती है. इससे उन पर कर्ज बोझ बढ़ जाता है.