खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा, किया गया पुरुषकृत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी कर्मचारी रहे शामिल,
भारत के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौदी (ढीमरखेड़ा) मे जिले के तेरह छात्रावासों की बालिकाओं ने लिया भाग।
कटनी:- शिक्षा के साथ साथ बालिकाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौँदी मे रविवार को अंतर छात्रावास खेलकूद एवं अकादमिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतयोगिता में जिले के तेरह नेताजी सुभासचंद्र बोस बालिका छात्रावासों और कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास की कक्षा 6 वीं और 8 वीं मे अध्ययनरत 11से 14 वर्ष की बालिकाओं की आज रविवार 19 मार्च को एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 100 से 200 मीटर की दौड़, चम्मच दौड़ ,सांगितम कुर्सी दौड़,रस्सी दौड़,क्रिकेट,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता,तवा फेक,गोला फेक की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गई। छात्रावासीय छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के बाद पहाड़ी छात्रावास की छात्राओं ने वन्देमातरम गीत की थीम पर मनमोहक नृत्य किया, वहीँ भुड़सा छात्रावास की छात्राओं ने आदिवासी वेशभूषा में लोकनृत्य कर जमकर तालियाँ बटोरी। प्रतियोगिता में पहाड़ी छात्रावास प्रथम एवं भुड़सा छात्रावास द्वतीय और खितौली छात्रावास तृतीय स्थान प्राप्त किया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जनप्रनिधियों और अधिकारीयों के द्वारा पुरुषकृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह मे शहडोल सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपनी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाएं। खेलों के साथ पढ़ाई भी मन लगा कर करें जिससे आपके माता पिता और समाज गौरवान्वित हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि आपकी खेलों में रूचि है तो कड़ी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ें,केवल संसाधनों से सब कुछ नहीं होता आपके मन में आगे बढऩे का जज्बा होना चाहिए।
भोजन उपरांत सभी बालिकाओं को करौँदी स्थित भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु स्मारक का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के प्रयोजक समाजसेवी ओमकार सोनी,वैदिक विद्या पीठ के प्रभारी अरविन्द सिंह,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल,जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया, प्रिया सिंह, कविता पंकज राय,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश (राजा) चौरसिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह,समाजसेवी राजेश व्योहार,भाजपा नेता संतोष दुबे, पारस पटेल,जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक,घुघरा सरपंच कौशिल्या प्रहलाद सोनी, उमरिया पान भाजपा नगराध्यक्षा प्रदीप चौरसिया, प्रहलाद सोनी,अटल बिहारी बाजपेई,बम्हनी सरपंच अनीता कोरी,जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया,मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही के पाण्डेय, जिला खेल अधिकारी विजय भार,ढीमरखेड़ा तहसीलदार प्रियंका नेताम,नायब तहसीलदार संदीप सिंह, एपीसी संध्या तिवारी,
प्रतिभा गर्ग,प्रीति सिंह,थाना प्रभारी अनिल काकड़े,बीएमओ बी के प्रसाद,बीआरसी प्रेम कोरी, बीएसी हेमंत सामल,सतेन्द्र गौतम,दिलीप बाजपेई,मुकेश पटेल,संदीप शुक्ला,अजय पाण्डेय आशीष चौरसिया,सत्यदेव महोबिया,कमलनारायण दुबे,सुशील पटेल,दीपक नामदेव,अशोक पटेल,जगन पटेल अवधेश पटेल,संजय दुबे,विजय राठौर,कमलेश द्विवेदी,सुधा पटेल,अर्चना झरिया,प्रियंका सोनी,बैजयंती यादव,चंद्रकला पटेल,सुनीता कुलस्ते,लोकेश गोपचे, सहित जिले के सभी छात्रावास प्रभारी/सहप्रभारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस मौके पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था और प्रस्फुटन समिति सदस्य और सी एम जनसेवा मित्र भी उपस्थित रहे।।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी