मध्यप्रदेश
चुनाव सम्पन्न कराने के बाद मतदान केंद्र से अचानक गायब हुआ शिक्षक, परिजन हैरान परेशान, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश में पंचायत त्रि-स्तरीय चुनाव सम्पन्न हो चुका है इसी बीच एक शिक्षक गायब हो गए गुमशुदा शिक्षक बुद्धसेन अगरिया उम्र 53 वर्ष (सहायक शिक्षक) ग्राम गाडा पोस्ट भननी तहसील व्यौहारी जिला शहडोल जो दिनांक 8/7/2022 को तीसरे चरण मे चुनाव डियूटी में लगे थे। पोलिंग बूथ क्र.76 रमना कनहेर पुलिस चौकी झीकबिजुरी जनपद पंचायत बुढार जिला शहडोल मेंं वोटिंग के बाद 3 बजे पोलिंग बूथ से बाहर निकल पड़े और दूसरे दिन 9 तारीख को 10 किलोमीटर दूर खमहरिया गांव के तालाब के पास बैग कपडा मोबाइल मिला है, फिर रात में सूचना मिली तो बैग लेने पहुँची पुलिस टीम तथा आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं परिजन काफी परेशान हैं ।
अगर आपके पास गुम हुए शिक्षक के संबंध में कोई जानकारी है या प्राप्त होती है तो दिए गए नंबर पर जानकारी अवश्य देवें – 9926299178, 9893528018