थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा कई गांवों के लोग रहे शामिल, 22 वर्षीय युवा सरपंच बना आकर्षण का केंद्र 

0

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें कई गांवों के गणमान्य लोग तथा युवा वर्ग एवं पंचायत कर्मी शामिल होकर भव्य तिरंगा यात्रा की बढ़ाई शोभा। यह तिरंगा यात्रा ग्राम तितली से शुरू होकर ढेरहा, नंदनपुर, कड़ियार, खड़बड़ा, सोनवर्षा, टीकर, डिहुली, अमिलिया, चमरौंहा, सजवानी, कोदौरा तथा अंत में अमिलिया बाजार में हुआ समापन।

हजारों की तादात में रहे लोग:- सभी ग्राम पंचायतों से लगभग एक हजार की संख्या में युवा तथा तथा अमिलिया थाने के पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।

22 वर्षीय युवा सरपंच बना आकर्षण का केंद्र: – वैसे तो सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत कर्मी तथा ग्रामीण इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहे किंतु तितली पंचायत का 22 वर्षीय युवा सरपंच पुष्पराज प्रजापति आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा जो लगभग अपने साथ 100 से अधिक युवाओं को लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहा।

 

सभी लगाएं अपने घर व प्रतिष्ठान में तिरंगा: –थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के द्वारा सभी नागरिकों से कहा गया है कि सब लोग अपने घर तथा प्रतिष्ठान में तिरंगा लगाएं तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.