थाना सेंधवा शहर पर धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा 37 मोटर साईकिल की निलामी हुई संपन्न
थाना सेंधवा शहर परिसर में धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा वाहनो को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीआर.डी.प्रजापति मार्गदर्शन में थाना परिसर में 25 पुलिस एक्ट में जप्त लावारिस मोटर साइकिल निलामी की प्रक्रिया को एसडीएम महोदय सेंधवा श्रीमति तपस्या परिहार (आई.ए.एस.), एसडीओपी महोदय सेंधवा श्रीमान एन.एस. रावत, थाना प्रभारी सेंधवा शहर श्री राजेश यादव, रीडर एसडीएम महोदय श्री अजय वर्मा की उपस्थिति में आज दिनांक को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा 37 वाहनो की निलामी की गई जिसमें जप्तशुदा सभी वाहनों की बोली लगाकर निलामी की गई, कुल 140 लोग बोली लगाने में शामिल हुए एवं विभिन्न मोटरसाइकिल की जो अधिकतम बोली में कुल 609100 (छः लाख नौ हजार एक सौ) रुपये प्राप्त हुए जिसे शासन के खाते में जमा करवाया जायेगा।