सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में संतुष्टि जनक निराकरण न कराने पर जिले के चार तहसीलदारों को कलेक्टर ने जारी किया चेतावनी पत्र
कटनी-सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण न करना जिले के चार तहसीलदारों को महंगा पड़ गया, कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों मैं हीला हवाली बरतने पर कटनी,विजयरघागढ़, ढीमरखेड़ा, और कटनी ग्रामीण के तहसीलदारों को चेतावनी पत्र जारी किया है, साथ ही कटनी तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को लोकसेवा गारण्टी के आवेदन के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों संतुष्टि पूर्ण तरीके से निरकरण न कराए जाने पर तहसीलदार कटनी नगर संदीप श्रीवास्त,तहसीलदार विजयरघागढ़ राजेश कौसिक,तहसीलदार कटनी ग्रामीण एस एन त्रिपाठी,तहसीलदार ढीमरखेड़ा हरि सिंह धुर्वे,को जारी किये गए चेतावनी पत्र में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों नेकरण बताओ सूचना पत्र जारी होने के बाद भी शिकायतों का निराकरण नहीं कराया,प्रत्येक माह सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए जिला कार्यालय बुलाये जाने पर भी उपस्थित नहीं हो रहे,जिससे शिकायतों का समुचित निराकरण संभव नहीं हो पा रहा है, और विगत तीन माह से राजस्व विभाग डी एवं सी ग्रेड प्राप्त कर रहा है।जिससे जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में अपेक्षाकृत सुधार नही हो पा रहा है।अंतिम चेतावनी पत्र जारी करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को अप्रेल माह में प्राप्त शिकायतों का अत्यधिक संख्या में संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराने और 50 दिवस की लंबित शिकायतों का 3 दिवस में निराकरण कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रदान किये हैं।निर्देशानुसार कार्यवाही न होने पर सभी तासिलदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 1 वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 निवासी शोभा सिंह के अविवादित नामांतरण का आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रस्तुत किया था, आवेदन के निराकरण में मूल दस्तावेज के आभाव में प्रकरण का निराकरण किया जाना उचित नहीं लिखकर प्रकरण खारिज कर दिया,आवेदक ने स्थानीय समाधान मैं कलेक्टर श्री मिश्रा के सामने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन किये जाने का साक्ष्य प्रस्तुत किया था, शाशन के निर्देशों के विपरीत प्रकरण को खारिज करने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने तहसीलदार कटनी नगर को कारण बताओ पत्र जारी कर 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने और शाशन के जारी निर्देशों का पालन न करने पर एक वेतनवृद्धि रोकने की अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी