सीधी में भांजे ने काटा मामा का सिर:2 किमी तक एक हाथ में सिर और दूसरे में कुल्हाड़ी लेकर चला आरोपी,
सीधी में भांजे ने कटा मामा सिर:2 किमी तक एक हाथ में सिर और दूसरे में कुल्हाड़ी लेकर चला आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक के चलते भांजे ने अपने मामा का कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग कर दिया।
ईतना ही नहीं बल्कि उस सिर को अपने हाथों में लेकर 2 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों के दिलों में डर बैठ गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कारी माटी जो की थाना जमोड़ी अंतर्गत आता है का रहने वाला शख्स जिसका नाम रावेन्द्र सिंह गौड़ उम्र 26 वर्ष ने अपने मामा पर शुक्रवार सुबह हमला कर दिया। भांजे ने कुल्हाड़ी से इस कदर मामा मकसूदन सिंह गौड़ उम्र 60 पर वार किया कि सिर धड़ से अलग हो गया।
घटना के बाद रावेन्द्र सिंह अपने मामा का सिर हाथ में लेकर 2 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। फिलहाल पूरे मामले को देखते हुए सीधी पुलिस मौके पर पहुंच गई है व भांजे को हिरासत में लेकर कार्रवाई करती हुई साफ तौर पर देखी जा रही है।
वहीं एडिशनल एसपी अंजू लता पटले ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी कई सारे तथ्य बाहर आएगे। फिलहाल उसे पकड़ का हिरासत में ले लिया है व वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।