सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री रामसुवन शर्मा का निधन
सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री रामसुवन शर्मा का निधन।
सीधी। सीधी जिले के जनपद सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा सहजी निवासी श्री राम सुवन शर्मा हायर सेकेंडरी सोनवर्षा में लगभग चार दशक तक हिंदी के शिक्षक के रूप में पदस्थ रहे। उनका 10 अगस्त को सुबह 81 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो गया उनके निधन उपरांत लोगों में शोक की लहर दौड़ गई शिक्षक समुदाय सहित प्रबुद्ध लोगों ने अपना शोक व्यक्त किया है। आस पास गांव के लोगो के द्वारा बताया गया की श्री शर्मा जी ने तीन पीढ़ियों को सोनवर्षा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में पढ़ाया है।उनके परिवार जनों में शोक की लहर है।उनके पुत्र वशिष्ठ द्विवेदी ने बताया की उनका जीवन एक ऐसे पुष्प की तरह था जिसकी खुशबू सिर्फ जंगल की वादियों में महकती रही।कभी शहर या शहरी जीवन में सुगंध नही गई।सिर्फ ग्रामीण जीवन में पले बढ़े और पूरा जीवन लोगो के ज्ञान बाटने और सन्मार्ग पर चलने की शिक्षा देते रहे।