बड़ी ख़बर

अंजू ने अपनाया इस्लाम PAK स्टार कंपनी के मालिक ने गिफ्ट किया प्लॉट घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान!

अंजू ने अपनाया इस्लाम PAK स्टार कंपनी के मालिक ने गिफ्ट किया प्लॉट घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान!

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को गिफ्ट में प्लॉट (भूखंड) भेंट किया है साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है हालांकि चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं।

इसका जिक्र नहीं है राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो।

बिजनेस मैन अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए।

इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी और उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पली-बढ़ी अंजू राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) में रहती थी बीते 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर चली गई थी।

अंजू ने पति से कहा था कि वह जयपुर अपनी सहेली से मिलने जा रही है वहीं अंजू जिस कंपनी में काम करती थी वहां उसने बताया था कि वह बहन के पास गोवा जा रही है

इसके बाद भिवाड़ी से अंजू दिल्ली पहुंची, दिल्ली से अमृतसर और फिर वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई इस दौरान अंजू अपने पति अरविंद से

वॉट्सएप पर बात करती रही जब वह पाकिस्तान पहुंची तो उसने पति को बताया मैं लाहौर में हूं कुछ दिन में आ जाऊंगी

जब अंजू पाकिस्तान पहुंची तो उसे वहां खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 साल के नसरुल्ला ने आकर रिसीव किया नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी।

उधर पाकिस्तान में इस्लाम अपनाने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया अंजू और नसरुल्ला की शादी जिला कोर्ट में हुई जिसका निकाहनामा भी

सामने आ चुका है मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्ला की शादी की पुष्टि की थी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button