अगर कोटेदार करता है परेशान नही देता राशन तो यहां करें शिकायत चली जायेगी नौकरी!
अगर कोटेदार करता है परेशान नही देता राशन तो यहां करें शिकायत चली जायेगी नौकरी!
जरुरतमंद लोगों के लिए सरकार की तरफ से राशन की सेवा काफी लाभदायक साबित होती है। इस सेवा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच राशन वितरण में धांधली की भी घटनाएं सामने आती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) जारी किए गए हैं ताकि पीड़ित आसानी से शिकायत दर्ज करा सकें
कई लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन कार्ड नहीं बना। कार्ड तो है लेकिन डीलर राशन नहीं देता। राशन समय पर नहीं मिलता या किसी तरह की धांधली हो रही है।
इनमे से कोई भी शिकायत हो या कोई और भी परेशानी सब आप यहां दर्ज करा सकते हैं। कई बार डीलर आनाकानी करता है और लोगों को परेशान भी करता है।
आप अपनी शिकायत https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको सभी राज्य के नंबर मिल जायेंगे और आप उस नंबर पर संपर्क कर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।