अजय का सेमरी में तो कमलेश्वर का बड़ा गांव में कार्यक्रम हुआ संपन्न सैकड़ों की तादात में उपस्थित रहे कार्यकर्ता पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया जहां सेमरी स्कूल मैदान में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाई गई वही ग्राम बड़ा गांव में पूर्व पंचायत मंत्री एवं वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया।

दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ कार्यक्रम का शुरुआत:- सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर ग्राम सेमरी में आयोजित हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।

शगुन मिश्रा ने स्वागत गीत से किया स्वागत:- राज्यसभा सांसद का स्वागत अपने मधुर गीतों से शगुन मिश्रा निवासी ग्राम सेमरी ने किया जिसके मधुर गीतों ने सभी का मन मोह लिया।

देश के लिए एक मार्गदर्शक है पटेल:- अपने उद्बोधन के दौरान राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक हैं जिनके आचरण एवं कार्यों से आज का युवा अपने मार्गों को प्रशस्त कर सकता है।

स्व. इंद्रजीत कुमार को किया याद:- राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने आगे कहा कि स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार सिहावल क्षेत्र के साथ-साथ सीधी जिले के राजनीति के पुरोधा हैं उन्ही के मार्गदर्शन में हम राजनीतिक रूप से सशक्त हुए हैं हमारे राजनीतिक विचार चाहे भले ही अलग-अलग हूं लेकिन सामाजिक एवं आपसे विचार एक समान है। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार सिहावल क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राजनीति की भावना भरते हुए उन्हें राजनीति के क्षेत्र में उतारे हैं उसी का परिणाम है कि आज हर व्यक्ति हर युवा हर किसान के अंदर राजनीति का समावेश है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सीधी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह जिला पंचायत सीधी अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी सिंह, सिहावल विधानसभा प्रभारी राजेश पांडेय, सुरेश सिंह चौहान, अमलेश्वर चतुर्वेदी, गजराज सिंह चंदेल यादवेंद्र उर्फ बब्बू पटेल गिरीश द्विवेदी, राजेश्वर पटेल, अमृतेश द्विवेदी, राजकुमार पटेल विष्णु दत्त पटेल प्रदीप कुमार पटेल बृजेश द्विवेदी गंगा सिंह गंगा सिंह सुनील पटेल सहित 500 से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सिहावल विधायक ने किया विचार गोष्ठी एवं गांधी चौपाल: – ग्राम बड़ा गांव में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 146वी जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी एवं गांधी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जहां पर उनके द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के किए गए कार्यों एवं देश के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प लिया गया वही स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी याद किया गया।

वही कार्यक्रम में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सीधी काजल वर्मा जनपद पंचायत सिहावल उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार, जनपद सदस्य बघौर इकबाल खान अंसारी राम नारायण सिंह चंदेल NSUI सिहावल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी कारीमाटी सरपंच अजय सिंह चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद:- उक्त दोनों ही कार्यक्रम में पूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद रही तथा जहां अमिलिया थाना का पुलिस बल कार्यक्रम में मोर्चा संभाले रखा।

 

Exit mobile version