कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

अतिक्रमण हटाने पहुँचे वन विकास निगम के अधिकारियों को झड़प का सामना करना पड़ा,

अतिक्रमण हटाने पहुँचे वन विकास निगम के अधिकारियों को झड़प का सामना करना पड़ा,

मामला इतना बढ़ा की झूमा झपटी के साथ एक दूसरे के खिलाफ मारपीट तक हो गई

ढीमरखेड़ा- ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के बांध गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुँचे वन विकास निगम के अधिकारियों को झड़प का सामना करना पड़ा।मामला इतना बढ़ा की झूमा झपटी के साथ एक दूसरे के खिलाफ मारपीट तक हो गई। मामला बढ़ता देख देरशाम ढीमरखेड़ा पहुँचकर कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी अभिजीत रंजन ने मोर्चा संभाला। ग्रामीण अपनी बातों को मनाने अडिग रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासियों की उपस्थिति रही। वन विकास निगम की डी एम सीमा द्विवेदी ने बताया बुधवार को वन विकास की टीम पीएफ 376 में अतिक्रमण हटाने पहुँची।गांव के 6 अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों ने विरोध किया।6 आरोपियों को रामपुर चौकी लाया गया। मुलाहजा के लिए लेकर जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीण भी चौकी पहुँच गए। एवं चौकि पर लगे लोहे के मैन गेट को तोड़ दिया, व झूमाझपटी करते हुए आरोपियों को छुड़ाकर वहाँ से भगा दिया।आरोपियों को बचाने के चक्कर में झूमाझपटी हुई। इसी बीच प्रेमचंद घायल हो गया। रेजर सुखनंदन सूर्यवंशी और वन रक्षक अभिषेक शुक्ला की वर्दी भी फाड़ डाली।मामला बढ़ता देख वन विभाग की टीम के साथ ढीमरखेड़ा, उमरियापान पुलिस बल मौके में तैनात रहा। एसडीओपी मोनिका तिवारी भी मौके पर पहुँची।जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया ने भी ग्रामीणों की बात प्रशासन के सामने रखी। मामला बढ़ता देख कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी अभिजीत रंजन ने ग्रामीणों से चर्चा किया। अंततः कलेक्टर ने वनरक्षक अभिषेक शुक्ला को प्रभाव से तत्काल निलंबित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ दर्ज किये गए प्रकरण वापस होंगे।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ एसडीएम विन्की सिंह मारे, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, रेजर अजय मिश्रा, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान,उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े, स्लिमनाबाद थाना प्रभारी विपिन सिंह,सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान

*अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण एवं कर्मचारियों के बीच में हुई झूमा झटकी*
👇👇👇👇👇👇👇👇


*प्रथम न्याय न्यूज़ नेटवर्क को सब्सक्राइब जरूर करें*
👇👇👇👇👇👇👇👇


समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button