‘ अदाणी को क्यों बचा रहे PM मोदी ‘ मैं सवाल करने से नही डरूंगा, राहुल गांधी
Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता रद्द किये जाने के अगले दिन केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर बरसे. कहा, मुझे जेल में डाल दिया जाए या फिर मारा-पीटा जाए लेकिन मैं सरकार से नहीं डरूंगा. साथ ही कहा मैं PM मोदी और कारोबारी अडानी के साथ उनके संबंध को लेकर सवाल पूछूंगा.
क्या सवाल किए प्रेस वार्ता में
सवाल 1. राहुल गांधी ने कहा। भारत देश में लोकतंत्र को समाप्त करने के रोज नए उदाहरण दिए जा रहे हैं. मैं संसद में स्पीकर को सबूत देकर पूछा, अडानी के पास बीस हजार करोड़ रुपये कहां से आया और ,बस इसी बात पर इन्होंने मेरी संसद सदस्यता रद्द करवा दी.
सवाल 2. राहुल गांधी ने कहा अडानी के पास बीस हजार करोड़ रुपये कहां से आए? प्रधानमंत्री के साथ उनका क्या रिश्ता है..? राहुल गांधी ने दावा किया है, ADANI को ये पैसे चीनी व्यापारी ने दिए. अडानी के पास राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई जरूरी प्रोजेक्ट हैं, इसलिए मुझे देश की सुरक्षा को लेकर डर भी है.