कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

अपनी विधानसभा का विकास और जनता का कल्याण ही आपके प्रधान सेवक के रूप में मेरा प्रमुख ध्येय… संजय पाठक

अपनी विधानसभा का विकास और जनता का कल्याण ही आपके प्रधान सेवक के रूप में मेरा प्रमुख ध्येय… संजय पाठक

विधुत समस्याओं को करेगे समाप्त संजय पाठक ने 400 से अधिक नवीन ट्रांसफार्मर स्वीकृति कराएं

कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा का विकास और जनता का कल्याण ही आपके प्रधान सेवक के रूप में मेरा प्रमुख ध्येय है। सबका साथ सबका विकास का नारा चरितार्थ करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिले यही मेरा लक्ष्य है । यह उदगार दीपावली मिलन के लिए विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम मोहास, कांटी,धौरा,सतवारा,पौनिया, बरुआ, रोहनिया पहुंचने पर शुभकामनाएं देते हुए विधायक संजय पाठक ने दिए सभी गांवों में पहुंचकर ग्रामवासियों की दीपावली मिलन कार्यक्रम में इस पांच दिवसीय पावन पर्व की बधाई शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने संवाद भी किया । इस क्रम में सर्व प्रथम उन्होंने ग्राम मुहास में पहुंचने पर ग्राम वासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रदान की ग्राम वासियों की मांग पर ग्राम के कुम्हार मौहल्ला,बर्मन मौहल्ला में एक एक रंगमंच की स्वीकृति प्रदान की सभी को जानकारी दी कि मुहास से घुनसुर सड़क निर्माण को स्वीकृत हो रही है आवश्यक कार्यवाही के बाद जल्द निर्माण होगा । इसके पश्चात धौरा सिजहानी पंचायत में धौरा से बड़वारा विधानसभा के ग्राम सुड्डी को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली नवीन सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा हमारा धौरा सिजहनी क्षेत्र पिछले तीस सालों में आर्थिक विकास यात्रा में तेजी से अपने पथ पर आगे बढ़ा है मुझे याद है कांटी से धौरा आने के लिए बहुत घूम के आना पड़ता था आने का कच्चा रास्ता था जिस पर गाड़ी फस जाती थी क्रमशः विकास के क्रम के बाद आज 5 मिनिट की रास्ता है इसी प्रकार धौरा सुड्डी मार्ग के बनने से क्षेत्र को भी बहुत लाभ होगा । आज गांव धौरा सिजहनी सहित विधानसभा के हर गांव अपनी विकास यात्रा के लिए जाने जा रहे हैं । गांव के घर घर तक टोंटी लगाकर स्वच्छ जल पहुंचाने की हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना के कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर की समस्या के हल के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान बिजली का उपयोग कर रहे है तो नियमित बिल भी जमा करते चले, ट्रांसफार्मर में लग्गी लगाने से उनके जलने का खतरा होता है इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है विशेष प्रयास करते हुए हमने विधानसभा के लिए 400 से अधिक नवीन ट्रांसफार्मर विधानसभा में लगाने की प्रस्ताव को शासन से अनुमति मांगी है जल्द ही ये ट्रांसफार्मर गांवों के खेतों तक लगाए जाएंगे जिससे आने वाले समय में बिजली की समस्या का हल संभव होगा । इस अवसर पर उन्होंने मद्यपान निषेध पखवाड़े के तहत उपस्थित समुदाय को इस सामाजिक बुराई से दूर रहने की सपथ दिलाई। इसी तरह उन्होंने ग्राम सतवारा,पौनिया,बरुआ में विधायक निधि से रंगमंच बनाने को स्वीकृति दी,इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह ,मनीष मिश्रा,अंकुर गौवर एवं रंगलाल पटेल, अनूप शुक्ला सहित जनपद सीओ राजेश शुक्ला,तहसीलदार,बड़वारा व विजयराघवगढ़ टीआई एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही ।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button