अब घर बनाना हुआ आसान सरिया सीमेंट हुआ सस्ता जानिए क्या हैं ताज़ा रेट!
अब घर बनाना हुआ आसान सरिया सीमेंट हुआ सस्ता जानिए क्या हैं ताज़ा रेट!
घर बनाना हर किसी का सपना होता है लेकिन घर में लगने वाले समान महंगे होने के कारण लोग नही बनवा पाते लेकिन आज कल अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट आई है।
हालांकि सीमेंट के दाम में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन सरिया के दामों में करीब 450 रुपए प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गई है जनवरी माह में सरिया 6600 के करीब
था उसके बाद लगातार दामों के कमी आती गई और जून माह की शुरुआत में सरिया के दाम 6150 रुपए है यानी करीब 450 रुपए की कमी प्रति क्विंटल आई है।
वहीं सीमेंट का बैग जनवरी माह में 425 रुपए तक बिका और अब सीमेंट के दाम में भी प्रति बैग 25 रुपए कमी आई है अप्रैल माह के बाद निर्माण कार्यो में तेजी आती है
और सीमेंट सरिया की डिमांड एकदम से बढ़ जाती है हालांकि ये प्रतिवर्ष होता है लेकिन इस बार डिमांड भी अधिक दर्ज की गई है वहीं उच्च गुणवत्ता का सरिया जैसे टाटा स्टील के दामों में भी गिरावट देखी गई है ।
हालांकि, इनके रेत सामान्य सरिया से 200 से 300 रुपए हमेशा अधिक रहते है उसी अनुपात में टाटा स्टील के दाम में भी 300 रुपए प्रति क्विंटल कमी दर्ज की गई है।