अमिलिया थाना अंतर्गत चोरों ने गृह भेदन कर डेढ़ लाख नकदी सहित लाखों रुपए के गहने किए पार 

अमर द्विवेदी, सिहावल। सीधी जिले में इन दिनों चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल ही में विगत दिनों बहरी थाना अंतर्गत कुबरी मध्यांचल बैंक में चोरों ने गैस कटर के माध्यम से आवश्यक उपकरण पार कर दिए थे और उसकी जांच ही चल ही रही थी कि एक बार फिर से चोरों ने बड़ा हमला बोल दिया।

विदित हो कि सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम हिनौती में फरियादी तौकीर अली अंसारी के यहां बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया है मेरे घर में मेरी पत्नी एवं बच्चे रहते थे जहां रात के समय 12:00 से 3:00 के बीच में चोर सेंधमारी कर डेढ़ लाख नकदी, ढाई लाख रुपए के गहने, एक-एक लाख की तीन एफडी खाने पीने के चीज सहित कई कीमती सामान पार कर दिए हैं।

अलमारी में रखे नकदी सहित गहने किए पार

सुबह हुई जानकारी:- उक्त घटना की जानकारी पीड़ित के परिवार को सुबह हुई जब उन्होंने जाकर देखा कि चोरों ने हमारे घर में रखे नकदी, गहने सहित कीमती सामान चुरा ले गए जहां पर पीड़ित परिवार के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आगे की कार्यवाही में जुटी हुई।

Exit mobile version