देश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी ने रच दिया इतिहास, पढ़ाई कर बनी डिप्टी कलेक्टर

उत्तरप्रदेश में राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC) की परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल कर टीकमगढ़ की बेटी मोहसिना बानो ने पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। मोहसिना के पिता एक पान व किराना दुकान चलाते हैं, तो उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,3 तीर्थ और 1 पर्यटल स्थल के साथ मऊगंज बनेगा MP का 53वा जिला

मोहसिना बानो ने अपने दूसरे प्रयास में ही प्रदेश की टाप-10 सूची में जगह बनाई और सातवीं रैंक पाते हुए डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयन हुआ है। अब वह उत्तरप्रदेश में बतौर डिप्टी कलेक्टर सेवाएं देंगी। इससे पहले वह साल 2021 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई थीं।

वह कहती हैं कि गत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को हल करने का निरंतर अभ्यास करना चाहिए। मोहसिना बानो परीक्षा की तैयारी करने वालों को जीवन के हर क्षेत्र में संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देती हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मध्यप्रदेश में फिर हुआ ताबड़तोड़ तबादला किसको कौनसी मिली ज़िम्मेदारी देखें पूरी लिस्ट!

पिता की है किराना की दुकान

गौरतलब है कि टीकमगढ़ स्थित पुराने स्टैंड के पास रहने वालीं मोहसिना बानो के पिता हाजी इकराम खान एक किराना की दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी मोहसिना बानो को कक्षा 10वीं में जिले में तीसरा स्थान और 12वीं में जिले में टाप करने पर कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया था।

इस प्रोत्साहन ने मोहसिना को सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरणा दी थी और फिर मोहसिना ने सिविल सर्विस की परीक्षा की ओर रुख किया। साथ ही तैयारी भी शुरू कर दी थी। उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाहजहां बानो ने बताया कि मोहसिना की पढ़ाई में बचपन से रुचि रही है। शहर में रहकर ही प्राथमिक शिक्षा ली। कक्षा 10वीं में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,जानिए इस समय सोने और चांदी का क्या चल रहा भाव, सोने को लेकर बड़ा अपडेट

एक्सीलेंस स्कूल से गणित विषय से 12वीं में जिले में टाप किया। उन्होंने बताया कि 10वीं-12वीं में सफलता हासिल करने पर दोनों बार तत्कालीन कलेक्टर ने पुरस्कृत किया था और इसी से उन्हें सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली। पिछले दिनों साल 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें 5वीं रैंक के साथ मोहसिना ने यूपी में नायब तहसीलदार बनने में सफलता हासिल की थी। 27 अप्रैल को झांसी में ज्वाइन करने के साथ मोहसिना को प्रशिक्षण में जाना था। लेकिन इसके पहले ही डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हो गया।

पहली बार असफल होने पर निराश न हों: मोहसिना
डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने के बाद मोहसिना के घर पर खुशी का माहौल है। जहां पर शहर सहित रिश्तेदार घर पहुंचकर खुशियां जाहिर करते हुए बधाईयां दे रहे हैं, तो मिठाईयों का दौर भी चल रहा है।

डिप्टी कलेक्टर के चयन होने पर मोहसिना बानो ने कहा लक्ष्य निर्धारित करके सच्ची लगन और ईमानदारी से मेहनत करें, तो सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने कहा कि तैयारी में मुख्यत: सिलेबस और गत वर्षों के प्रश्नों पर फोकस करना जरूरी है। पहली बार में अगर सफलता नहीं मिले तो निराश नहीं हों।

पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रयास जारी रखें, यही सफलता की कुंजी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button