खेल

आईसीसी ने बदला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फार्मेट क्रिकेट जगत में हाहाकार

ICC ने बदल दिया  का फॉर्मेट साल 2024 में नए नियमों से होगा टूर्नामेंट 

टी20 वर्ल्ड कप 2022  की समाप्ती 13 नवंबर को हुआ जिसमें इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी फाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा वहीं, अब साल 2024 में अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ा फैसला लेते हुए इसके फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है. आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों मिलकर करेंगे 

खबर विस्तार में 

ICC के नए बदलाव के मुताबिक, अब इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी इसमें कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा सभी 20 टीमों को 5 ग्रुप में बांटा जाएगा यानी हर ग्रुप में 4-4 टीम होंगे वहीं, प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमों को सुपर-8 में प्रवेश दिया जाएगा.इसके बाद इन आठ टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमें होंगी इसके बाद जो इन दो ग्रुपों में 2-2 शीर्ष टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी वहीं, चार टीमों में से दो फाइनल के लिए टीमें चुनी जाएगी 

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान होने के नाते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर ली है जबकि टी20 विश्व कप से सुपर-12 स्टेज की शीर्ष 8 टीमों को आगामी सीजन के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है ये टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड इसके अलावा आईसीसी की रैकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सीधे एंट्री मिल गई है

हालांकि, 20 टीमों में 12 टीमों के अलावा 8 टीमें और चाहिए अब इन 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button