कटनीजबलपुरन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

आकाशवाणी रेडियों गायक मनमोहन शर्मा के गीतो ने बांधा समा

आकाशवाणी रेडियों गायक मनमोहन शर्मा के गीतो ने बांधा समा

 


बहोंरीबंद-जनपद पंचायत बहोंरीबंद के अंतर्गत आने वाली ग्राम बहोंरीबंद में आकाशवाणी रेडियों गायक मनमोहन शर्मा के गीतों ने बांधा समा। ग्राम पंचायत बहोंरीबंद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच मधु ब्रजेश गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।ध्वजारोहण के कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, सरपंच, एवं पंच की उपस्थिति रहीं।यह आजादी की 75वीं वर्षगांठ है और 76वां स्वतंत्रता दिवस। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद हुआ। उस स्वतंत्रता के लिए लाखों-करोड़ों लोगों ने अपना बलिदान दिया। आज साल 2022 में जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है।आकाशवाणी रेडियों गायक मनमोहन शर्मा के द्वारा आम जनता को संदेश दिया गया कि- जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो, जब आंख बंद हों तो यादें हिंदुस्तान की हो, हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं, मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की होकार्यक्रम देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार बहोरीबंद में साफ- सफाई जैसे कार्य हुए हैं। नवनिर्वाचित सरपंच मधु ब्रजेश गुप्ता के द्वारा कहा गया कि- में बहोरीबंद को निर्माण कार्य एवं साफ-सफाई के द्वारा निर्मल ग्राम बना दूंगी। मेरा सबसे पहला माध्यम शिक्षा होगी ताकि गांव का हर नागरिक पढ़ें एवं समझदार बने एवं अन्य विषयों पर भी वार्तालाप जारी रहा।
गौरतलब है, कि- आकाशवाणी रेडियो गायक मनमोहन शर्मा के द्वारा भारत की धरती के वीर दो महान एक है जवान और दूसरा किसान, गोली चले चाए लाठी, वतन की जाहे ना माटी गीतों की प्रस्तुति दी गई।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button