इस सीजन का आज TATA IPL का पहला मुकाबला खेला जायेगे ,सीएसके बनाम जीटी के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में खेला जाना है, हम आपको बताते चले की दो बड़ी टीम आज IPL के आगाज करने उतरेगी,
आईपीएल का इंतजार महीनो से होता रहता है, आईपीएल को एक त्योहार के रूप में देखा जाता है और लगभग यह त्यौहार अब शुरू होने में कुछ घंटे बाकी है यह पूरा मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
लगभग 5:00 से आईपीएल सेलिब्रेट किया जाएगा,वही शाम 7:30 बजे से पहले खेल में की जाएगी, यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा क्योंकि दोनों टीमें माने जाने तीन है एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी कप्तान तो दूसरी तरफ विश्व के बड़े ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या रहेंगे,
लोगो को आज के मुकाबले का काफी इंतजार रहा,जियो टीवी पर पूरा मुकाबला फ्री में देख सकते है,
से ठीक पहले सभी टीमों के कप्तानों ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया वही रोहित शर्मा कैमरामैन बनते भी देखे गए,और मस्ती कर रहे, मतलब साफ है की सकारात्मक सोच के साथ के आईपीएल खेला जाएगा, सभी टीमों के कप्तान फोटो सेशन में हिस्सा लिए है।