आम आदमी पार्टी कटनी की बदलाव पद यात्रा प्रारंभ हुई
कटनी:-मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने मध्यप्रदेश की आम जनता को बारी बारी से लूट का अड्डा बना लिया है
आम जन मानस छोटी छोटी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है
शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पीने के पानी की समस्याएं मध्यप्रदेश में गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी है।
चारो तरफ भ्रष्टाचार,तानाशाही का बोल बाला है। जिसमे कटनी जिला इनके शोषण का शिकार है और विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़ा है
दोनों दलों की मिली जुली नीति से आम जनता त्रस्त है इनको मध्यप्रदेश की सत्ता से अलग करने आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश की समस्त विधानसभाओं में बदलाव पद यात्रा निकाली जा रही है जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी दिल्ली पंजाब के विधायक सम्मलित होकर मार्गदर्शन कर रहे है इसी कड़ी में मुड़वारा विधानसभा के सिविल लाइन गणेश चौक एमपीईबी ऑफिस के सामने से मेन कटनी स्टेशन चौराहे से सीधे रोड आजाद चौक से मिशांचौक पुरानी कचहरी होते हुए बदलाव पद यात्रा का समापन हुआ
बदलाव पद यात्रा का मार्गदर्शन मुख्यातिथि पंजाब के लोकप्रिय विधायक सरदार दिनेश चड्डा ने किया। श्री चड्ढा ने कहा की दिल्ली पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना तो बिजली ,शिक्षा,इलाज,पानी मुफ्त और बेहतर क्वालिटी का हो गया है मध्यप्रदेश में सुनियोजित तरीके से स्कूल बंद किए जा रहे है बिजली के बिल तो आ रहे है पर बिजली नहीं मिल पा रही है,
चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।
श्री चड्ढा ने कहा की जो बेहतर स्कूल नही बना सकते उनसे बड़े मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी आयेगी तभी इस तरह के संस्थान हर जिलों में खुलेंगे।
जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बदलाव पद यात्रा में सम्मिलित हुए सभी हजारों कार्यकर्ताओं जिले के समस्त पदाधिकारियों,समाजसेवियों से कार्यकर्ताओं ,साथियों का बदलाव पद यात्रा में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया है। बदलाव पदयात्रा में जिलाध्यक्ष एड. सुनील मिश्रा, लोकसभा प्रभारी शिवप्रताप सिंह, प्रदेश सह सचिव अनिल सिंह सेंगर,विनोद शर्मा, शेखर खत्री, रंजीत मौर्य, पिंटू, मोनू रजक, श्याम यादव, निर्मल गौतम, अंशु मिश्रा, विवेक पटेल, बालकिशन सोनी, उमाशंकर पटेल, मजीद खान, कुंवर सिंह रघुवंशी, विवेक सिंह बघेल, राम सिया गुप्ता, ऋषभ पटेल, गिरधारी लाल पटेल, जितेंद्र कुमार चौबे, नितिन पांडेय, राजा सेन, साधु दहिया, राजकुमार काछी, पूरनलाल दुबे, करीम खान, रज्जू तिवारी, राघवेंद्र सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान