Uncategorized

इस प्रक्रिया से घर बैठे आधार को पैन कार्ड से लिंक करें। 31 मार्च तक है समय ,नही तो बंद हो जायेगा पैन कार्ड

अगर आप भी अपना आधार और पैन लिंक नहीं करवाया है तो 21 मार्च तक जरूर करवा ले नहीं तो आपका पैन कार्ड और  निष्क्री कर दिया जाएगा। खबरों की माने तो आधार और पैन कार्ड को लेकर अपडेट जारी हुआ है । CBDT ने वर्ष 2022 में एक परिपत्र जारी किया था, पैन कार्ड निष्कृति होने पर बैंक जैसे कार्य नहीं कर पाएंगे। इससे पहले अपने नजदीकी आधार  और पैन सर्विस सेंटर में पता कर ले 

 कैसे चेक करें पैन और आधार लिंक है या नहीं

अपने SMS पर UIDPIN लिखकर स्पेस दें. फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। फिर पैन कार्ड नंबर डालें. इसे SMS ( UIDPIN<12 अंकों का आधार नंबर><10 अंकों का पैन नंबर> ) को 567678 या 56161 पर पर भेज दें। यदि आपका आधार कार्ड पैन से लिंक होगा तो कुछ देर में ही  आपको मैसेज आ जाएगा कि पैन आधार से लिंक है. या नही 

AADHAR को पैन से कैसे लिंक करें

आधार को पैन से लिंक करने का  आसान तरीका है SMS के जरिए इसे लिंक करना होगा अपने मोबाइल से UIDPIN स्पेज 12 डिजिट का आधार नंबर स्पेस 10 डिजिट का पैन नंबर दर्ज करें. इस मैसेज को पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेज दें. पैन और आधार लिंक होने के बाद आपको इसका मैसेज प्राप्त हो जाएगा

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button