उपार्जन केंद्र मुरवारी में लगा जाम, आने जाने वाले राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें
11 हजार वारदाना में 7 हजार वारदाना उपयोग में, बाकी है खराब
कटनी जिला – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत उपार्जन केंद्र दुर्गा स्व सहायता मुरवारी में मेन रोड पर धान लोड ट्रैक्टरों के कारण लगभग आधे घंटे तक लगा रहा जाम जिससे आने जाने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी आपको बता दें केंद्र में उपस्थित पारस पटेल ने बताया कि धान से लोड ट्रैक अचानक खराब होने के कारण आवा गमन में समस्याएं बढ़ गई थी किंतु आधे घंटे के अंदर व्यवस्थापकों द्वारा आवागमन में सुधार किया गया। मुरवारी केंद्र के अंदर देखा गया कि तकरीबन 7 हजार वारदाना सड़े गले पड़े हुए हैं। आखिर वारदाना प्रशासनिक संबंधित अधिकारियों के द्वारा खराब वारदाना क्यों भेजे जा रहे हैं यह सवाल संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर खड़ा हो रहा है।
वही दूसरी ओर धान सीजन में भेजें जाने वाले बारदानो की घटिया किस्म पहुंचने के कारण इस सीजन की किरकिरी हो रही है किसान अपनी परेशानी किस्से बताएं। वारदानो को लेकर धान की खरीदी का मामला सामने आया है।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी