
उमरिया पान पहुंची संत रविदास समरसता यात्रा:चरण पादुकायें सिर पर रखकर निकले भाजपा नेता, जिलाध्यक्ष ने कहा-समाज में लाएंगे समरसता
ढीमरखेड़ा –संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा बुधवार को उमरिया पान पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया, इस दौरान भाजपा पदाधिकारी चरण पादुकायें और जल सिर पर रखकर नगर की सड़कों पर निकले।कटनी जिले के ग्राम धनवाही में सुबह से ही यात्रा का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने सर्वप्रथम यात्रा में संत रविदास की चरण पादुका सिर पर रख कर यात्रा की आगवानी की।
साथ मे यात्रा प्रभारी रवि खरे ने चरण पादुका की पूजा अर्चना करते हुए पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी।ग्राम धनवाही में समरसता यात्रा की भव्य आगवानी की गई।बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा यात्रा के साथ चल रहे प्रतिनिधि शामिल थे। समरसता यात्रा सिहोरा विधानसभा से होकर बड़वारा विधानसभा के ग्राम धनवाही से ग्राम पंचायत उमरियापान तक के रास्ते मे जगह-जगह जनप्रतिनिधियों आम जनता द्वारा समरसता यात्रा का स्वागत किया गया। जगह जगह यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संत रविदास की चरण पादुकाओं को सिर पर रखकर उनके प्रति भाव प्रगट किये।जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि सरकार द्वारा संत शिरोमणि रविदास के मंदिर निर्माण के लिए यह समरसता यात्रा निकाली है जिससे जन जन तक संत रविदास के विचारों को पहुंचाया जा सके। यात्रा प्रभारी रवि खरे ने कहा कि आज इस यात्रा से अनुसूचित जाति वर्ग ही नहीं हर वर्ग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लोगों को संत रविदास के मंदिर निर्माण में स्वयं की सहभागिता का बोध हो रहा है। 25 जुलाई से 13 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समरसता यात्रा को निकालकर एक सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है।पूर्व विधायक मोती कश्यप ने कहा की सागर में संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर का निर्माण होगा। इस मंदिर निर्माण से आम जनमानस में देश प्रेम व समानता समरसता एकता की भावना का प्रवाह होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन , पूर्व विधायक मोती कश्यप, यात्रा प्रभारी रवि खरे, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा देवी सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला महामंत्री राजेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रणवीर कर्ण, सुरेश राय, ललित जयसवाल, जिला मंत्री पंडित विजय दुबे, शिवम शर्मा, सुषमा सिंह, अजा. मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, सोशल मिडिया जिला संयोजक सचिन तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बसंत चौरसिया, मण्डल महामंत्री आशीष चौरसिया, जयपाल सिंह,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जनपद उपाध्यक्ष पारस पटैल,सोशल मिडिया बड़वारा विधानसभा संयोजक अज्जू सोनी,पंकज राय,जितेंद्र अरोरा, नगर अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, गोविन्द पटेल,डॉ. यतीन्द्र गौतम,राहुल पांडेय, प्रहलाद सोनी, सत्तू दुबे,किशन राय, गोविन्द सिंह बागरी,सोहन सिंह , महेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मी पटेल,नशीम खान, सुशील पाल,आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता व ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान