कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

उमरिया पान पुलिस ने दो आरोपियों को एक पिस्टल एक जिन्दा कारतूस एक लोहे के चाकू के साथ किया गिरफ्तार

उमरिया पान पुलिस ने दो आरोपियों को एक पिस्टल एक जिन्दा कारतूस एक लोहे के चाकू के साथ किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र उमरिया पान के अंतर्गत पुरानी अंग्रेजी शराब दुकान के पास झंडाचौक में दो युवक जोकि एक युवक कमर में पिस्टल तथा दूसरा युवक कमर में चाकू खोसे हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया की कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पुरानी अंग्रेजी शराब दुकान के सामने झंडा चौक उमरिया पान में दो व्यक्ति खड़े हैं जो एक व्यक्ति अपने कमर में बाएं तरफ कट्टा खोसे हुए है तथा दूसरा व्यक्ति बाएं तरफ चाकू खोसे किसी घटना को घटित करने के उद्देश्य से खड़े हैं, जल्दी आ जाओ तो कट्टा व चाकू पकड़ने में सफलता मिल सकती है, मुखबिर से मिली सुचना के तत्काल बाद थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने सक्रियता दिखाते हुए आर.503 अजय सिंह, आर.645 योगेश पटेल, तथा आर. चालक 231 रोहित झरिया, की टीम बनाकर तत्काल तस्दीक सुचना व कार्यवाही हेतु रवाना होकर झंडा चौंक पुरानी अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचे तो वहीं खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिनका नाम व पता पूंछने पर अस्सू उर्फ़ आशीष विस्वकर्मा पिता हरेराम उम्र 24 साल,व संदीप पटेल पिता नंदकुमार पटेल उम्र 31 साल दोनों निवासी गुरैया मोहल्ला वार्ड नंबर 10 रेस्ट हॉउस के सामने सिहोरा जिला जबलपुर का होना बताया, अस्सू उर्फ़ आशीष पिता हरेराम विस्वकर्मा उम्र 24 साल की तालासी लेने पर कमर मै बाएं तरफ पिस्टल खोसे मिला जिससे पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस रखने के संबंध में कागजात पूंछे तो कोई कागजात होना नहीं बताया, तथा संदीप पटेल पिता नंदकुमार पटेल उम्र 31 साल कमर के बाएं तरफ एक लोहे का धारदार चाकू खोसे मिला जिससे चाकू रखने के संबंध मै कागजात पूंछने पर कोई कागजात होना नहीं बताया,1. अस्सू उर्फ़ आशीष पिता हरेराम विस्वकर्मा उम्र 24 साल, 2. संदीप पिता नंदकुमार पटेल उम्र 31 साल दोनों निवासी गारैया मोहल्ला वार्ड नंबर 10 रेस्ट हॉउस के सामने सिहोरा जिला जबलपुर का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने तथा उमरिया पान में अप. क्र.51/23 कायम कर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कारवाही में विशेष भूमिका

थाना प्रभारी उप नि. अनिल काकड़े, सउनि. केवल उइके, आर. क्र.503 अजय सिंह, आर क्र.645 योगेश पटेल, आर. चालक 231 रोहित झरिया, की विशेष भूमिका रही।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button