उमरिया पान पुलिस ने 48 घंटे में पकड़े 302 के आरोपी

उमरिया पान पुलिस ने 48 घंटे में पकड़े 302 के आरोपी
उमरिया पान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही में दिनाँक 13/02/23 को कौआ उर्फ़ रामदत्त चौबे व उसका पुत्र आयुष चौबे दोनों ग्राम के ही साहू परिवार के यहाँ तिलक समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे लौटते समय कुछ लोगों ने कौया उर्फ़ रामदत्त चौबे की लाठी बका एवं चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया की फोन के माध्यम से पुलिस को सुचना प्राप्त हुई की बरही कालौनी के पास एक ब्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है सुचना मिलते ही पुलिस स्टाप घटना स्थल पर पहुँचा जहाँ मृतक का पुत्र आयुष चौबे पिता रामदत्त चौबे उम्र 19 साल निवासी बरही थाना उमरिया पान मौके पर मिला जिसने बताया की में तथा मेरे पिता कौआ उर्फ़ रामदत्त चौबे हम दोनों लोग गाँव के रामचरण साहू के लड़के के तिलक समारोह कार्क्रम मै निमंत्रण पर ग्राम बरही गए हुए थे करीबन रात्रि के 8 बजे कार्यक्रम से वापस अपने घर बरही अपने पापाजी के साथ पैदल आ रहे थे जैसे ही यगशाला के पास पहुंचे तो बरही तरफ से गाँव के धीरज यादव, कान्हा यादव, तथा सिहोरा निवासी निखिल यादव, ऑटो से आये ऑटो को निखिल यादव चला रहा था और उन लोगों ने मेरे पापा से बोले की हमलोग भी कलौनी जा रहे हैं चलो ऑटो में चलते हैं तो में वा मेरे पापा ऑटो में बैठ गए फिर कुछ दूर गए तो धीरज यादव के मोबाइल पर फोन आया तो धीरज यादव बोला रंजीत तैयार रहना हम लोग आ रहे हैं, जैसे ही कौही नदी की पुलिया के पास पहुंचे तो देखा की रंजीत हाँथ में लाठी बका व चाकू लिए रोड पर खड़ा था तभी वहीं पर निखिल यादव ने ऑटो खड़ा कर दिया पुरानी रंजिश को लेकर चारों ने मेरे पिता को मेरे सामने ही लाठी चाकू व बका से मार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी, थाना प्रभारी ने बताया की उक्त अपराधिओं के खिलाफ अपराध क्रमांक 49/2023 धारा 302,34 भा दा वी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, श्री काकड़े ने बताया की घटना उपरांत चारों आरोपी फरार हो गए थे जो की गिरफ़्तारी से बचने हेतु यहाँ वहाँ छिप रहे थ। जिसकी सुचना पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लिमनाबाद को दी गई, जिनके द्वारा थाना प्रभारी उमरिया पान को फरार चारों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी स्लिमनाबाद के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतासाजी के लिए रवाना हुए जो आरोपियों के मोबइल नमबर की टाबर लोकेशन मिलने पर दबिस दी गई जिसमें आरोपी 1. निखिल यादव पिता राघवेंद्र यादव उम्र 19 साल ख़िताला फाटक के पास,2. कान्हा यादव पिता चाइनूराम यादव उम्र 18 साल निवासी बरही, 3. चाइनूराम यादव पिता राजाराम यादव उम्र 53 साल निवासी बरही को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कारवाही में विशेष भूमिका
उक्त कार्रवाही में थाना प्रभारी उप. नि. अनिल काकड़े, सउनि. चंद्र भूषण दूबे, सउनि.केवल उइके,कार्य. वाहक प्र. आर.304 शैलेश दमोहया, कार्य. वाहक. प्र. आर.757 आशीष मेहरा, कार्य. वाहक. प्र. आर.514अनुराग सोनकर, प्र. आर.38 रमाकांत तिवारी चौकि बिलहरी, आर. 645 योगेश पटैल,आर.503 अजय सिंह,आर. क्र. मोहन मुवेल, आर. चालक 231 रोहित झरिया, एवं सायबार सेल कटनी के आर. अजय शंकर साकेत, प्रशांत की विशेष भूमिका रही।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी