कटनीजबलपुरदेशधर्मन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

उमरिया पान में जवारों का चल समारोह शान्ति पूर्ण सम्पन

उमरिया पान में जवारों का चल समारोह शान्ति पूर्ण सम्पन

रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही माता के मंदिरों भक्तों का लगा रहा ताँता

कटनी:- उमरियापान में चैत्र नवरात्रि पर्व के आखरी दिन गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर देवी मंदिरों में बोए गए जवारों का चल समारोह के बाद विसर्जन किया गया।रामनवमीं पर सुबह से ही देवी मंदिरों में मातारानी की पूजा और आठें-अठवाई चढ़ाने का क्रम जारी रहा। मंदिरों में बोए गए जवारें की पूजा अर्चना के बाद शाम होते ही जवारे विसर्जन के लिए चल समारोह शुरू हुआ। जवारा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे।इस दौरान माता के भक्त मुंह में बाना छेदकर तो कोई भक्त जलता हुआ खप्पर हाथों पर लेकर काली के रूप में जवारों के आगे -आगे नाचते गाते भजन मण्डली के साथ चलते रहे।पीछे -पीछे सिर पर जवारे रखे महिलाएं और युवतियां चलती रहीं।जावरा देखने के लिए उमरियापान सहित आसपास के लोग बहुत बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान नायब तहसीलदार संदीप सिंह,थाना प्रभारी अनिल काकड़े राजस्व अमला पुलिस के जवानों के साथ तैनात रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button