ऊर्जा राजधानी सिंगरौली में एक के बाद एक हुई 7 हत्याएं कौन है जिम्मेदार जानिए पूरी अपडेट!

ऊर्जा राजधानी सिंगरौली में एक के बाद एक हुई 7 हत्याएं कौन है जिम्मेदार जानिए पूरी अपडेट
प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में टारगेट किलिंग से दहशत का माहौल है। सिंगरौली जिले में 5 दिन में 7 लोगों का मर्डर हो चुका है। पहली घटना 17 फरवरी को खुटार के चितरबैर कला के जंगल मे हुई थी।
दूसरी घटना इसी दिन माड़ा थाना क्षेत्र के बनैली शिवरात्रि मेले में हुई थी, जिसमें एक युवक को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी।
तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के बलियरी में हुई। जहां लाठी डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी है। चौथी घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के दुर्दुरा गांव मे हुई, जहां अधेड़ उम्र के पति-पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।
मंगलवार को बैढ़न और मोरवा इलाके में दो लोगों की हत्या कर दी। हालांकि तीन मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मंगलवार को जिले के उर्ती गांव में एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मोरवा इलाके के चटका में भी हत्या की वारदात सामने आई है।
प्रेम प्रसंग में अधेड़ का गला रेता।
मंगलवार को जिले के उर्ती गांव के बरघटा झुमरिया टोला निवासी वीरेंद्र गुर्जर (42) का शव सड़क के किनारे एक झाड़ी में क्षत विक्षत अवस्था मे मिला था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
पुलिस के मुताबिक अधेड़ का पहले किसी ने धारधार हथियार से गला रेता गया, उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को धारधार हथियार से काटा गया है। जिस जगह पर अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित है।
लिहाजा पुलिस को संदेह है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई है। वारदात में एक से अधिक लोग शामिल होंगे।
मजदूरी का करता था वीरेंद्र
पुलिस के उप कप्तान शिव कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक वीरेंद्र पिछले दो दिनों से गांव के ही मोहम्मद शरीफ के घर मे लकड़ी काटने का काम कर रहा था। पुलिस शरीफ और आस पास
के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।