एक चार्ज होने के बाद कूलर से भी तेज हवा देते हैं ये Table Fan कहीं भी करें एडजस्ट!

आज कल के नई टेक्नोलॉजी के फैन बिजली कट जाने के बाद भी जबरदस्त हवा देते हैं और आपको गर्मी नहीं लगने देते हैं। इनमें रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह शानदार टेबल पर आपको कई डिजाइन में मिल जाएंगे जरूरत के हिसाब से लिया जा सकता है। इन्हें आप खाना बनाते वक्त किचन में, पढ़ाई करते वक्त टेबल या फिर बेड पास भी रख सकते हैं।
इनकी लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन की वजह से इन्हें एक से दूसरी जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है। आइए इन Rechargeable Fan की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैंं।
यह 16 इंच के साइज में आने वाला बेहतरीन डेस्क फैन है। इसमें 3 स्पीड कंट्रोल और स्विच मिल रहा है। ये टेबल फैन 5 ब्लेड डिजाइन में आ रहा है। इसमें टीम डिस्चार्ज और ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है।
देगा 7 घंटे का बैकअप
पोर्टेबल डिजाइन में उपलब्ध
जबरदस्त कंफर्ट और ठंडी हवा
चार्ज हो जाने के बाद यह टेबल फैन फुल स्पीड में 4 घंटे, मीडियम स्पीड में 5 से 6 घंटे और लोगों स्पीड में 7 घंटे तक हवा दे सकता है।
यह 100% कॉपर मोटर से बना टेबल फैन है। इसपर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। यह टेबल फैन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आ रहा है और बिजली कट जाने के बाद भी आपको गर्मी में हवा देता है।
रिचार्जेबल बैटरी के साथ उपलब्ध
100% कॉपर की मोटर
ऑटोमैटिक शट ऑफ फंक्शन
इसे भी पढ़ें: यहां क्लिक करें! पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या कार्यवाही में जुटी पुलिस।
इस पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसे किचन से लेकर बेडरूम तक हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एडजेस्टेबल स्पीड और स्विंग कंट्रोल के साथ आता है।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें प्रथम न्याय न्यूज के साथ धन्यवाद।