एक तरफ अस्पताल में पति का चल रहा इलाज दूसरी तरफ पत्नी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर दे दी जान

एक तरफ अस्पताल में पति का चल रहा इलाज दूसरी तरफ पत्नी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर दे दी जान
रीवा- संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल में भर्ती पति का जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की ही तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर महिला ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
क्या है पुरा मामला विस्तार से
बताया गया है कि सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ निवासी सीमा चौधरी 30 वर्ष गत दिवस अपने पति कौशल चौधरी की तबियत ठीक न होने के कारण उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल आई थी। चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड मेंं महिला ने अपने पति को भर्ती कराया था। दो दिन पर्वू ही महिला के पति कौशल के हाइड्रोसिल का आपरेशन चिकित्सकों द्वारा किया गया था।
इसी कड़ी में सोमवार की सुबह महिला ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद प्रबंधन द्वारा पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया गया।
सूचना मिलते ही अमहिया पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल का परीक्षण और मौका मुआयना के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल के मर्चुरी भेजवाया।
अज्ञात कारण से महिला ने उठाया है कदम
कारण अज्ञात महिला ने किस कारण से आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है। महिला का पति और मायके व ससुराल वाले भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस की माने तो आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है। पुलिस द्वारा महिला का कॉल रिकार्ड भी निकाला जा रहा है।