एमपी में बड़ी दुर्घटना चार्टर प्लेन क्रैश पायलट और ट्रेनी पायलट दोनो की दर्दनाक मौत!
BREAKING: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की मौत हो गई। एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें: कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार देगी अब फ्री में अतिरिक्त राशन!
हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। एटीसी गोंदिया
के एजीएम कमलेश मेश्राम ने बताया कि घटना में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है।
बालाघाट SP समीर सौरभ ने बताया कि यह प्लेन ट्रेनी विमान था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। घटनास्थल बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में जहां प्लेन गिरा है, वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ों के बीच में करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel: रीवा सीधी सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल जानें नए रेट।
घना जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू टीम और अफसरों को मौके पर पहुंचने में समस्या हो रही है।
आपको बता दें जानकारी अनुसार पूरी घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है। ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी हवाई पट्टी से उड़ा था। फिलहाल बचाव दल वहां पहुंच गया है। अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है।
उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहे प्रथम न्याय न्यूज के साथ धन्यवाद।