एमपी लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही खनीज अधिकारी के 4 जगहों पर छापेमारी!
एमपी में माइनिंग आफिसर एमके खताड़िया के खिलाफ ज्यादा संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया है। जिसके मामले को लेकर लोकायुक्त टीम ने आज उनके 4 स्थानों पर छापेमारी की।
इंदौर में आज अल सुबह एक खनीज अधिकारी के चार जगहों पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। ये मामला आय से अधिक पैसे संपति का है।
बताया जा रहा है कि देवास में 1991 में द्वितीय श्रेणी में पदस्थ माइनिंग आफिसर एमके खताड़िया के खिलाफ ज्यादा संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया था।
लोकायुक्त की कार्रवाई में लक्जरी गाड़ियां सहित कई बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने अपने भाई के नाम पर भी संपत्ति खरीदी है।
इसके अलावा अधिकारी के नाम पर इंदौर, पीथमपुर में भी कई कंपनियां मौजूद होने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद तुलसी नगर, उज्जैन सहित क्रेशर प्लांट देवगुराडिया में
छापामार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल टीम जांच पड़ताल कर रही है। वही मामले में महत्वपूर्ण खुलासे होने की सम्भावना है