कटनी मेडिकल कॉलेज का झूठा आश्वासन जनता के साथ धोखा – करण सिंह चौहान

कटनी मेडिकल कॉलेज का झूठा आश्वासन जनता के साथ धोखा – करण सिंह चौहान

जनता को लूटने वाला साबित होगा PPP मेडिकल कॉलेज

■ कटनी जिले की बहुप्रतीक्षित मांग कटनी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने द्वारा गत दिवस की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो जानकारी सामने आई है वह कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज के संबंध में भाजपा सांसद एवं विधायकों के झूठ के पुलिंदे को खोल दिया है

कटनी जिला कांग्रेस ग्रामीण का.जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा है कटनी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कटनी जिले की भोली-भाली जनता को झूठे आश्वासन देकर उनका दिल ही नहीं तोड़ा है बल्कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के नाम का झूठा आश्वासन देकर जिले की जनता के साथ धोखा किया

कटनी मे स्वीकृत हुए मेडिकल कॉलेज के संबंध मे जो जानकारी आई है वह यह कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) राज्य सरकार निजी निवेशकों को मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए 99 साल (60 साल + 39 साल) की लीज पर जमीन मुहैया कराएगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा निजी निवेशक को 300 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल या कोई अन्य सरकारी अस्पताल भी उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण का खर्च निजी निवेशक वहन करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी निवेशक को उपलब्ध कराई गई जमीन पर अपने फंड से मेडिकल कॉलेज बनाना होगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के संचालन और रखरखाव का काम, कर्मचारियों की नियुक्ति का काम भी निजी निवेशकों को करना होगा.

कटनी जिला कांग्रेस ग्रामीण का.जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान PPP मॉडल मेडिकल कॉलेज भारतीय जनता पार्टी अपने व्यापारी मित्रों के लिए तैयार किया उन्होंने मांग की है की कटनी जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना होना चाहिए जिसका संचालन एवं संधारण एवं स्वामित्व मध्यप्रदेश शासन का होना चाहिए जिससे आम नागरिकों को सस्ती चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नागरिक के इलाज में लूट होगी।।

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version