सिहावल

कवि अमन द्विवेदी ने कलेक्टर , एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकरी को भेट की स्वरचित कविता

आपको बता दे कि अमन द्विवेदी पिता श्री अशोक कुमार द्विवेदी निवासी सोनवर्षा तहसील सिहावल इस समय पर अपने काव्य लेखन के कारण चर्चा का विषय बने हुए है ।संघर्ष की राह पर जो निकलता है

उसी के भाग्य में सफलता है इन पंक्तियों को साकार करती अमन की शख्सियत है।

उन्होंने दिनांक 18/01/2023 को कलेक्टर सीधी श्री साकेत मालवीय, एसडीएम सीधी श्री नीलेश शर्मा जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीधी डॉ प्रेमलाल मिश्रा जी को स्वरचित कविता यह सीधी जिला भेट की एवं शिक्षा ही सन्मार्ग है के विषय मे भी कविता जिला शिक्षा अधिकारी को प्रदर्शित किए।

कलेक्टर सीधी श्री मालवीय द्वारा यह सीधी जिला कहलाता के विषय मे कहा गया कि यह कविता वास्तव मे सीधी के इतिहास एवम पर्यटन के विषय को उजागर करती है। उनके द्वारा कहा गया कि जिले एवं प्रदेश के गौरव को बताती हुई कविता की सतत रचना करें इसमे हमारे द्वारा आपको पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

वही एसडीएम सीधी श्री शर्मा ने कविता को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा इसमें सीधी जिले के स्थलों को बहुत बारिकी से चिन्हित किया गया है।

वही जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह कविता अद्वितीय है। आप सतत नए विषयो का अध्ययन कर आगे बढते रहे।

अमन द्वारा रचित ही दो पंक्ति है गांव मे ही लगती लोगो मे है सभा जाओगे तब जानोगे वहां क्या होती है प्रतिभा

यह पंक्तिया सचमुच मे ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगो के मील के पत्थर के समान है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button