कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में सिहोरा जिला शामिल करने की घोषणा का स्वागत

कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में सिहोरा जिला शामिल करने की घोषणा का स्वागत

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का 83 वाँ धरना

सिहोरा को जिला बनाना हमारी प्रमुखता है,हमारी पार्टी ने सिहोरा को 20 वर्ष पूर्व ही जिला बना दिया है।सिहोरा वासियों को हम वचन देते है कि हम सत्ता में आते ही सिहोरा को उसका खोया सम्मान वापस दिलाते हुए जिला बनाएंगे।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा राजनैतिक पार्टियों से सिहोरा जिला के विषय मे अपना पक्ष रखने के आह्वान के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सबसे पहले ये घोषणा की है।यह घोषणा कांग्रेस के जबलपुर जिला प्रभारी सुनील जैन ने सिहोरा आकर की।

सिहोरा को जिला बनाने का मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने कांग्रेस के जिला प्रभारी के इस वक्तव्य का स्वागत किया है। विदित हो कि लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने इससे पूर्व समस्त राजनीतिक दलों से अपना पक्ष स्पष्ट करने की बात की थी। आम आदमी पार्टी के संतोष वर्मा ने भी ₹100 के स्टांप में अपनी पार्टी का पक्ष समिति को सौंपा है जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार आने पर वह सिहोरा को जिला अवश्य बनाएंगे।

भाजपा की दूरियां जारी

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के आह्वान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जहां अपना सिहोरा जिला के विषय में सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया है वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी चुप्पी साध रखी है। विदित हो कि आंदोलनकारियों ने भी यह घोषणा की थी कि वह अपना आग्रह केवल 10 अप्रैल 2023 तक ही सत्तारूढ़ सरकार से करेंगे और इसके बाद जिला नहीं तो वोट नहीं अभियान व्यापक रूप से चलाएंगे। आंदोलन के 83 वें धरने में समिति के नत्थू पटेल,अशोक विश्वकर्मा, रामलाल यादव,रामजी शुक्ला,मानस तिवारी,सुशील जैन,नागेन्द्र कुररिया,कृष्ण कुमार कुररिया,अनिल जैन,विकास दुबे,अमित बक्शी,सुखदेव कौरव सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button