कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

कांग्रेस पार्षदों सहित आम जनता ने सौंपा ज्ञापन, बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की

कांग्रेस पार्षदों सहित आम जनता ने सौंपा ज्ञापन, बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की

उपनगरीय क्षेत्र एनकेजे के वार्डो में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को कांग्रेस पार्षदों सहित स्थानीय नागरिकों ने 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट ने ज्ञापन में उल्लेखित 10 सूत्रीय बिंदुओं से अवगत कराते हुए बताया कि एनकेजे. रोशन नगर, प्रेमनगर, दुबे कॉलोनी, जागृति कॉलोनी, मूंगा बाई कॉलोनी, जैन कॉलोनी, नयागांव, बजरंग कॉलोनी, मंगल नगर इत्यादि क्षेत्रों में बार बार बिजली चले जाने से उपभोक्ता परेशान हो चुके है और उनके अनेकों बिजली से चलने वाले उपकरण भी खराब हो रहे है।
उपरोक्त सभी क्षेत्र ग्रामीण फीडर से जुड़े होने के कारण घंटो लाइट बंद होने की समस्या बनी रहती है इसलिए सभी ट्रांसफार्मर की लाइन शहरी फीडर से जोड़ने की आवश्यकता है।
वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत रोशन नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना वाली रोड से लेकर डाइट कॉलेज मुख्य मार्ग तक विभिन्न गलियों में विगत 4 वर्ष पूर्व बिजली के खंभे लगाए गए है उनकी केबल भी खींच दी गई है लेकिन लाइन नही जुड़ी होने से लोग बांस बल्ली के सहारे अस्थाई कनेक्शन लेकर भारी बिजली बिल चुकाने को मजबूर है।
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने बताया कि बिजली चले जाने पर सुधार कार्य हेतु स्टाफ और वाहन की कमी से कई दिनों तक शिकायत का निराकरण ना होने से उपभोक्ता परेशान हो रहा है। इतने अधिक रेट से बिजली खरीदकर भारी भरकम बिजली बिल भरने को मजबूर है इसलिए स्टाफ और वाहन की कमी को दूर किया जाए।
कांग्रेस नेता विनीत जायसवाल ने बताया कि रोशन नगर, प्रेम नगर, साई पुरम कॉलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड और नया गांव क्षेत्र में बिजली के खंभे लगाने के अनेकों प्रस्ताव लंबित है जिनमें अनावश्यक प्राक्कलन तैयार करने, टेंडर करने, वर्क ऑर्डर जारी करने में विलम्ब किया जा रहा हैऔर जनता अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर बांस बल्ली के सहारे बिजली लेने को मजबूर है जिस वजह से दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है।
समाजसेवी आशु तिवारी ने बताया कि बाबू जगजीवन राम वार्ड अंतर्गत उड़िया मोहल्ला से सोना किराना के पीछे, रोशन नगर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में पुरानी एलटी लाइन और जर्जर सीमेंट के खंभे नही हटाने से कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए नया गांव, मूंगा बाई कॉलोनी, जैन कॉलोनी, रोशन नगर, जागृति कॉलोनी, दुबे कॉलोनी और प्रेम नगर से नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की आवश्यकता है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय ने बताया कि रोशन नगर, प्रेम नगर, एनकेजे क्षेत्र में लोगों के मकानों के उपर जानलेवा हाई टेंशन लाइन को मुख्य मार्ग में शिफ्ट किया जाए और बिजली के बिल के वितरण की सुविधा को पुनः प्रारंभ किया जाए जिससे लोग जाने समय पर बिजली बिल जमा कर विलम्ब शुल्क और बिजली कनेक्शन काटने संबंधी
समस्याओं से बच सके।
छात्र नेता अजय खटीक ने बिना पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने की मांग की है और गरीबी सूची के नीचे आने वाले श्रमिक कार्ड धारक और संबल कार्ड धारक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने की भी मांग की।
ज्ञापन में नारायण प्रसाद समदरिया, राजेंद्र पटेल, शशांक गुप्ता, संदीप रजक, रामकृपाल सूर्यवंशी, डी सी राम, शिवा सैनी, आमिर खान, विजय बक्सरे, राजा आरख, शनि ठाकुर, अनूप चौहान, आकाश तिवारी, रणधीर सिंह, प्रदीप सैनी सहित भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।।

संवाददाता:- अज्जू सोनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button