केंद्र सरकार ने दी MP को सौगात 3 बड़े प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी बढ़ेंगे रोजगार के अवसर!
केंद्र सरकार ने दी MP को सौगात 3 बड़े प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी बढ़ेंगे रोजगार के अवसर!
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण में प्रदेश को एक और उपलब्धि के रूप में केंद्र सरकार ने बीना 3 परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसके तहत बीना रिफाइनरी में एथिलीन क्रेकर प्रोजेक्ट, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल प्लांट और पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से मध्यप्रदेश में 3 बड़ी परियोजनाओं की स्थापना होगी। मध्य प्रदेश में बीना तेल रिफाइनरी में एथिलीन क्रैकर परियोजनाओं, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्रों और पवन ऊर्जा संयंत्र को केंद्र सरकार द्वारा
अनुमोदित किया गया है। देश की 12 महारत्न कंपनियों में से एक, तेल PSU (BPCL- Bharat Petroleum Corporation Limited) ने बोर्ड बैठक में 3 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी।
खबर है कि बीपीसीएल गैर-तेल रिफाइनरियों में करीब 49 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर पेट्रोकेमिकल उत्पादों और क्षमता विस्तार का काम करेगी 489 करोड़ रुपए की लागत
से 50 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना नि:शुल्क स्थापित की जाएगी। नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता कम होगी। इसके अलावा एथिलीन क्रैकर प्रोजेक्ट और डाउनस्ट्रीम
पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाया जाएगा। इस निःशुल्क निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के साथ ही राज्य आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।