न्यूज

कोरोना में मृत समझ भूले लोग ,युवक दो साल बाद वापस लौटा, पत्नी की मांग में फिर से भरा सिंदूर

धार। जिले से अनोखा मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमण से जिस युवक को मौत हो गई थी वह वापस लौट आया है. कड़ोद कला के रहने वाले युवक को दो साल पहले कोरोना हुआ था जिसके बाद फेंकडे में सक्रमण होने के चलते बेटा पिता को लेकर बडौदा गया था,

जहां पर उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. कोविड टीम ने ही बडौदा में ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था. युवक अचानक अपने मामा के घर सरदारपुर तहसील के ग्राम बडवेली पहुंचा,

इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. कुछ देर में कडोदकला से परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए. इधर अचानक युवक के लौटने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.

वहीं युवक का कहना हैं, कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर रखा था, जहां से एक ट्रक में उसे ले जा रहे थे. तभी वहां से भाग निकला व बस से धार पहुंचा.

इधर पिछले दो सालों से युवक की पत्नी भी विधवा का ही जीवन जी रही थी. किंतु कमलेश को जीवित देखर उसके गमगीन चेहरों पर रौनक लौट आई है. 2 साल बाद लौटे युवक ने अपनी पत्नी मांग में फिर से सिंदूर भरा.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button