Uncategorized

क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है वरुण क्रीति की फिल्म भेंडियां जाने वजह

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भेड़िया की धीमी शुरुआत 6.50 करोड़ रहा फर्स्ट डे कलेक्शन  

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई के आंकड़े उम्मीद से कम बताए जा रहे हैं। वहीं दृश्यम 2 का सातवें का दिन का कलेक्शन भेड़िया के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा है। हालांकि आने वाले वीकेंड में फिल्म भेड़िया की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।

फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन महज 6.50 करोड़ 

60 करोड़ के बजट में बनी भेड़िया ने रिलीज के पहले दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है। 3 नेशनल चेन- PVR, INOX और Cinepolis ने फिल्म के पहले दिन में 3.58 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है। 

भेड़िया पर भारी पड़ी दृश्यम 2 

दूसरी ओर, दृश्यम 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में लगभग 105 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है। दृश्यम 2 का सातवें का दिन का कलेक्शन भेड़िया से ज्यादा है। सातवें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन करीब 8 करोड़ है। इस हिसाब से दृश्यम 2 दूसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है। अजय देवगन की दृश्यम 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर रही।

भेड़िया फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हो सकती है शामिल ट्रेड एक्सपर्ट्स 

फिल्म भेड़िया के रिलीज के पहले ट्रेड एनालिस्ट्स को भरोसा था कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर लेती है तो आगे कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि आने वाले समय में भेड़िया बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है जिसमें लाल सिंह चड्ढा, शमशेरा, रक्षा बंधन और कई अन्य फिल्मों का नाम पहले से दर्ज है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button