खजुराहो लोकसभा विकास मंच कोर ग्रुप की बृहद हस्ताक्षर अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

खजुराहो लोकसभा विकास मंच कोर ग्रुप की बृहद हस्ताक्षर अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

गौ सेविका अमिता श्रीवास बनी मातृ शक्ति प्रभारी।

विगत दिवस दिनांक 10 फरवरी शुक्रवार को खजुराहो लोकसभा विकास मंच की बृहद हस्ताक्षर अभियान को लेकर कोर ग्रुप बैठक संपन्न हुई इस बैठक में संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 में चल रहे हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गई, एवं और द्रुत गति से हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाने के लिए विचार विमर्श किया गया ताकि एक लाख हस्ताक्षर करवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण हो।
हस्ताक्षर अभियान को चहुं ओर से मिल रहे समर्थन से संतुष्टि और उत्साह का संचार होता रहा।

विदित हो खजुराहो लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 में सम्मिलित सभी विधानसभाओं और शहडोल लोकसभा क्षेत्र की बड़वारा विधानसभा में रेल सेवाओं सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन को लेकर खजुराहो लोकसभा विकास मंच निरंतर प्रयत्नशील है और विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें अंतिम चरण में कटनी स्टेशन परिसर में धरना देकर ज्ञापन दिया जाना है और इस हेतु जन जागरण होकर जनता की सहभागिता बढ़े, विभिन्न आयाम के माध्यम से कार्य किया जा रहा है, उपस्थित सदस्यों द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चाय पर चर्चा करने का भी सुझाव दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में संरक्षक महेंद्र जीत सिंह लांबा रामदयाल गुप्ता कटनी जिला प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और बहुत ही ऊर्जावान गौ सेविका समाजसेवी अमिता श्रीवास को मातृशक्ति प्रभारी का दायित्व दिया गया

बैठक में मंच संस्थापक/अध्यक्ष गिरिराज किशोर राजू पोद्दार पूर्व विधायक कटनी
रूप सिंह राठौर कटनी जिला प्रभारी दयाशंकर कांकने पन्ना जिला प्रभारी बिहारीलाल निगम बहोरीबंद विधानसभा प्रभारी प्रियदर्शन बडगैया मंच प्रभारी नितिन विश्वकर्मा सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद खंपरिया मीडिया प्रभारी श्रीकांत पोद्दार मंच समन्वयक राजेश पोद्दार मंच कोषाध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री विवेक पाठक की गरिमामय महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
सभी ने सक्षमता, सुदृढ़ता से अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version