गैस सिलेंडर पर महंगाई ख़त्म MRP हुआ 500 रुपये जानिए अपने शहर का दाम और नये रेट का प्रभावी तारीख़ 

गैस सिलेंडर पर महंगाई ख़त्म MRP हुआ 500 रुपये जानिए अपने शहर का दाम और नये रेट का प्रभावी तारीख़ 

लगातार बढ़ रहे महंगाई के बीच में आम लोगों के लिए गैस सिलेंडर के दाम पर राहत भरा दाम जारी हो गया है. नए सरकारी फैसले के बाद अब महज सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध होगा और 1 साल में 12 सिलेंडर इस कीमत पर लोग खरीद सकेंगे. गहलोत सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को यह तोहफा दिया है

1 अप्रैल से लागू होगा नया दाम 

नई योजना के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए बीपीएल और गरीब परिवारों को 1 साल में 12 सिलेंडर महज ₹500 प्रति सिलेंडर के दर से उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार के तरफ से इन लोगों को रसोई के सामान और उसकी किट भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें गैस चूल्हा और लाइटर इत्यादि शामिल होंगे

राजस्थान में सबसे सस्ता मिलेगा सिलिंडर 

1 अप्रैल 2023 से लागू यह नया नियम राजस्थान राज्य में प्रभावी होगा और लोगों को महंगे गैस सिलेंडर से निजात दिलाएगा. आपको बताते चलें कि मौजूदा समय में गैस सिलेंडर के दाम हजार रुपए से ऊपर हैं जिसके वजह से सब्सिडी योजना के बावजूद भी गरीब और बीपीएल परिवार सिलेंडर हासिल करने से पीछे हट रहा है

Exit mobile version