सीधी

सीधी जिले में गणतंत्र दिवस के दिन भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ 

(Sidhi) सीधी जिले की ग्राम पड़खुरी नंबर 2 में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब दो युवकों ने उत्पात मचाया। ग्राम पंचायत में जाकर ना केवल सरपंच के साथ मारपीट की बल्कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की

 प्रतिमा को भी बाहर फेंक दिया। यह जानकारी लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गंभीरता से कदम उठाते हुए फोटो और साक्ष्य के आधार पर मामले को दर्ज कर लिया है।

डॉक्टर अंबेडकर व बिरसा मुंडा की प्रतिमा को फेंका

गांव के सरपंच सुरेश  ने बताया कि मैं अपनी ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण करके अपने ग्राम पंचायत में बैठा था। इसी दौरान गांव के 2 लोग आए और झगड़ा करने लगे। उन्होंने मेरे साथ

 मारपीट की और डॉ भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा को पैरो तले जूते से कुचल कर तोड़ दिया। सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब

 अपाक्स कर्मचारी संगठन के असामाजिक तत्वों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर संगठन ने बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है। पूरे मामले पर

 थाना जमोड़ी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि मामला में एक आरोपी अमरेश द्विवेदी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसमे धारा 295 298 294 506 34 एवं अन्य धाराएं लगाई गई है

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button