हनुमना

घर से कुछ ही दूर गया खेत में आलू लगाने हुआ गायब ,परिवार और पुलिस ढूढने में कर रही संघर्ष

मामला रीवा जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांती मिश्रान के खोखला से है जहां एक घटना ने सबको चौका के रख दिया है। जानकारी अनुसार घर से खेत में निकला आलू लगाने फिर हुआ गायब आज तारीख तक नही है कोई पता। परिवार को किसी पर भी नही है संदेह, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कर रही संघर्ष।

क्या है मामला 

4 दिसंबर को लवकुश केवट (19) अपने घर के पास ही एक खेत में आलू लगाने के लिए निकला था। मां ने बताया की रोटी और भाजी आखिरी बार खिला सकी। फिर वही खेत से लापता हो गया,आज लापता हुऐ महीना बीत चुका फिर भी लवकुश केवट की कोई जानकारी हाथ नही लग पाई है। परिवार को अब कुछ अनहोनी की आंशका जताई जा रही ।हम आपको बताते चले लवकुश की एक छोटी सी बेटी भी है, जो पापा का इंतजार कर रही, उधर परिवार का हाल बुरा । पुलिस भी इस मामले को लेकर लगातार संघर्ष कर रही 

नोट :- अगर लापता लवकुश केवट कही दिखे तो संपर्क करें – 9179646706 

घर से कुछ ही दूर गया खेत में आलू लगाने हुआ गायब ,परिवार और पुलिस ढूढने में कर रही संघर्ष
लापता लवकुश केवट

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button