चलती बस के ड्राइवर को हार्टअटैक बस ने ऑटो और बाइक सवार को टक्कर मारी दो बच्चों समेत छह घायल
चलती बस के ड्राइवर को हार्टअटैक बस ने ऑटो और बाइक सवार को टक्कर मारी दो बच्चों समेत छह घायल
जबलपुर में दमोह नाका पर अधारताल से रानीताल जा रही बस के ड्राइवर की हार्टअटैक से मौत हो गई और अनियंत्रित हुई बस ने एक ऑटो, बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मेट्रो बस के ड्राइवर हरदेव पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मार्चुरी शिफ्ट किया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मेट्रो बस अधारतल से रानीताल के लिए रवाना हुई थी। बस अभी दमोह नाका के नजदीक ही पहुंची थी। तभी बस ने सड़क पर आगे चल रहे एक ऑटो और वहीं बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक छह घायलों में से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।
मेट्रो हॉस्पिटल में हुआ घायलों का इलाज
जबलपुर पुलिस के मुताबिक दमोह नाके पर मेट्रो बस एक्सीडेंट के घायलों को इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच में पांच को सामान्य चोटें और एक को गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है।
ड्राइविंग सीट पर बेहोश मिला ड्राइवर
कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना जब पुलिस को मिली, उससे पहले ही हादसे के घायलों को हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा चुका था। लेकिन, बस का ड्राइवर हरदेव पाल , अपनी सीट पर अचेत (बेहोश) हालत में गिरे पड़े थे। हरदेव को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की आशंका
पुलिस अफसरों ने बताया कि मेट्रो बस ड्राइवर हरदेव पाल की मौत बस चलाते समय हार्ट अटैक आने से होने की आशंका है। हरदेव को दिल का दौरा उस वक्त पड़ा, जब वह बस चला रहे थे। संभवत: इसी वजह से दमोह नाका पर बस से ड्राइवर का नियंत्रण हटने के बाद बस ने ऑटो और बाइक सवार को चपेट में ले लिया।