कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशवायरल

चाँदसी दवाखाना के झोलाछाप डॉ. अर्जुन राय के इंजेक्शन लगाने से महिला को हुआ रियेक्शन

चाँदसी दवाखाना के झोलाछाप डॉ. अर्जुन राय के इंजेक्शन लगाने से महिला को हुआ रियेक्शन

उमरिया पान में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही वहीं चाँदसी दवाखाना में एक महिला जानकी बाई पति राममिलन साहू निवासी ग्राम टोला अपने दाँत का इलाज कराने गई तो झोलाछाप डॉ. अर्जुन राय ने उसे तीन दिन की दवाई दिया व दूसरे दिन पुनः बुलाया दूसरे दिन अर्जुन राय ने उक्त महिला जानकी बाई को इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद महिला को घबराहट होने लगी तथा पेट में सूजन हो गई महिला ने डॉ. को बताया तो डॉ. अर्जुन राय ने कहा की कोई बात नहीं आप दवाई खाओ ठीक हो जाओगी नहीं तो मै मशीन से चैक कर दूँगा तब महिला वापस अपने घर चली गई घर जाने के बाद जानकी बाई को पूरे शरीर में सूजन आ गई व चक्कर आने लगे तो दूसरे दिन महिला उमरिया पान ईलाज कराने आ रही थीं की अचानक उमरिया पान के बावली हनुमान मंदिर के समीप चक्कर खाकर घिर गयी वहीं पास से गुजर रहे टोला के पूर्व सरपंच छोटेलाल पटेल ने उक्त महिला को उठाकर शासकीय अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया जिसपर बी. एम. ओ. बी. के. प्रसाद ने जाँच करने के उपरांत बताया की किसी दवाई की इलार्जी के कारण ऐसा हो सकता है तथा बी. एम. ओ. द्वारा पुलिस को सुचना दी गई जिसपर थाना प्रभारी एस राज़ पिल्लई ने बताया की उक्त महिला का मुलाहजा कराया गया है व जाँच की जा रही है मुलाहजा की रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें की पूर्व में भी चाँदसी दवाखाना के डॉ. अर्जुन राय पर लापरवाही पूर्वक ईलाज करने पर शिकायत की गई थी जिसपर तत्कालीन एस डी एम द्वारा टीम गठित कर जाँच कराई गई थी जिसपर अर्जुन राय के पास न तो कोई डिग्री मिली थी न ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मिला जिस बजह से गठित टीम के प्रमुख बी एम ओ राजेश केवट नायब तहसीलदार द्वारा चाँदसी दवाखना को सील कर दिया गया था,पर अचानक 15 दिवस के अंदर डॉ. अर्जुन राय के पास बी ए एम एस की डिग्री कहाँ से आ गई व चाँदसी दवाखाना पुनः चालू कर दिया गया ताकि डॉ. अर्जुन द्वारा गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा सके, प्रशासन द्वारा डॉ. अर्जुन राय की डिग्री की जाँच किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button