
छीन लिया मासूमो का निवाला , प्रदेश मे हुए पोषण आहार घोटाले के विरोध मे आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
भांजे भांजियो का निवाला खाने वाला शिवराज
मामा नही कसाई है
विदित हो की आज आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने प्रदर्शन कर
महामहिम राज्यपाल
मध्यप्रदेश शासन के नाम कटनी एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा गया
ज्ञापन पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी संपूर्ण मध्यप्रदेश में ज्ञापन पत्र सौप कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई जिसका प्रमुख कारण है की CAG की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि मध्यप्रदेश के कुल 8 जिलों की 3 वर्ष की जांच में पोषण आहार के वितरण में 110 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। यदि 3 वर्ष की पूरे प्रदेश की जांच की जाए तो यह राशि हजारों करोड़ होगी। जांच में पता चला है कि टनो राशन को ढोने वाले ट्रकों की जगह फर्जी गाड़ी नंबर दर्शाएं गए हैं।
1. बच्चो के कुपोषण के मामले में अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश में ये घोटाला, न केवल गंभीर भ्रष्ट्राचार का मामला है बल्कि घोर अमानवीय है। और बच्चों के पोषण अधिकार पर कुठाराघात है।
2.आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश इस घोटाले की पूरे प्रदेश के सभी जिलों में निष्पक्ष जांच एवम् दोषियों को कड़ी सजा की मांग करती है।
3.चूकि मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है और ये मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद देख रहे हैं इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए इनका इस्तीफा अति आवश्यक है। अतः आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,विनोद शर्मा,अमित लोधी,आशीष तिवारी,कुलदीप सिंह सरदार, रामसिया गुप्ता,वीरेंद्र सेन,विनय लोधी,पिंटू मौर्य, प्रकाश जैन,अभिषेक बजाज,गुप्तेश्वर साहू,मंगल कोल आदि साथी उपस्थित रहें
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी